भुगतान और लेनदेन का सुरक्षित माध्यम है Bhim ऐप: सरकार

Wednesday, Apr 12, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि देश में डिजिटल भुगतान के लिए शुरू किया गया भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप भुगतान एवं लेनदेन का सुरक्षित माध्यम है तथा इस ऐप में सुरक्षा के संदर्भ में कई पहलू शामिल किए गए हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘भीम ऐप सुरक्षित भुगतान और लेनदेन प्रदान करता है। इस ऐप में कुछ प्रमुख सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया है।’’

डिजिटल भुगतान के लिए शुरु की 2 योजनाएं 
भीम ऐप से जुड़े सुरक्षा पहलुओं का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने भीम का उपयोग करते हुए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से ‘व्यक्तियों के लिए रेफरल स्कीम’ और ‘व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम’ नामक दो योजनाओं शुरू की हैं। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लिए 6 माह की अवधि के लिए 495 करोड़ रूपए का अनुमानित बजट रखा गया है।

 

Advertising