BHEL को FY25 में 19% की राजस्व वृद्धि, ऑर्डर इनफ्लो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 19% सालाना वृद्धि के साथ 27,350 करोड़ रुपए का प्रावधिक राजस्व दर्ज किया है। कंपनी ने इसी अवधि में अब तक का सबसे अधिक सालाना ऑर्डर इनफ्लो – 92,534 करोड़ रुपए होने की भी घोषणा की है। इस प्रदर्शन के साथ बीएचईएल की कुल ऑर्डर बुक FY25 के अंत तक 1,95,922 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

बिजली क्षेत्र में नेतृत्व कायम

बीएचईएल ने पावर सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखते हुए 81,349 करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल किए हैं। वहीं, कंपनी के इंडस्ट्रियल सेगमेंट ने भी अच्छा योगदान दिया और 11,185 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं, जो मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस, प्रोसेस इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट से जुड़े हैं।

परियोजना निष्पादन में प्रगति

बीएचईएल ने FY25 के दौरान 8.1 गीगावाट थर्मल पावर क्षमता को कमीशन या सिंक्रोनाइज़ किया है।

आगे की रणनीति

कंपनी का कहना है कि वह FY 2025-26 में मजबूत ऑर्डर बुक, बेहतर निष्पादन क्षमता और दोहरे अंकों की राजस्व वृद्धि के साथ मज़बूत स्थिति में प्रवेश कर रही है। बीएचईएल का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी, स्वदेशीकरण और स्टेकहोल्डर वैल्यू क्रिएशन पर बना रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News