भेल को NTPC से 2,500 करोड़ रुपए के ठेके मिले

Monday, Aug 26, 2019 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि उसे एनटीपीसी से 2,500 करोड़ रुपए के दो ठेके मिले हैं। ये ठेके एनटीपीसी की दो ताप विद्युत बिजली संयंत्रों में उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली लगाने के लिए हैं।

भेल ने बंबई शेयर बाजार को बताया, "इन ठेकों में छत्तीसगढ़ में 2,600 मेगावाट की कोरबा परियोजना में स्टेज एक, दो और तीन में तथा तेलंगाना में रामागुंडम संयंत्र में स्टेज एक और दो में 13 कोयला आधारित इकाइयों में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और स्थापना का काम शामिल है।" सल्फर डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सभी नए और मौजूदा ताप विद्युत बिजली संयंत्र में एफजीडी प्रणाली को लगाना अनिवार्य किया है। 
 

jyoti choudhary

Advertising