भेल का वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 79% लाभांश का प्रस्ताव

Monday, Jun 05, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल ने 2016-17 में 79 प्रतिशत इक्विटी लाभांश का प्रस्ताव शामिल है। इसमें पहले दिया जा चुका 40 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश शामिल है। भेल ने आज बयान में कहा, ‘‘उल्लेखनीय रूप से यह पिछले साल के लाभांश का न केवल चार गुना है, बल्कि यह कंपनी द्वारा पिछले 3 साल में दिए गए लाभांश में भी सबसे अधिक है।’’ 

कंपनी ने कहा कि इस तरह उसने लगातार 4 दशक तक बिना किसी रुकावट के निवेशकों को लाभांश भुगतान की उपलब्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 2016-17 में भेल के कारोबार में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई और वह फिर मुनाफे की स्थिति में लौटी। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 11 प्रतिशत बढ़कर 28,840 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले 3 साल के दौरान कंपनी का कारोबार घटा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कर पूर्व लाभ 628 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 496 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले साल कंपनी को 710 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

Advertising