भेल को मिला 169 करोड़ का ऑर्डर

Tuesday, Aug 16, 2016 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्लीः भारी विद्युत उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक कम्पनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को पश्चिम बंगाल में 30 मैगावाट क्षमता के सोलर फोटोवॉल्टिक संयंत्र बनाने के लिए 169 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। 

 

कम्पनी ने आज जारी बयान में बताया कि उसे यह ऑर्डर इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ई.पी.सी.) के तहत पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत आपूर्ति निगम ने दिया है। इसके तहत बांकुड़ा जिले के मेजिया तथा पुरुलिया जिले के संतालडीह एवं छार्रा में 10-10 मैगावाट क्षमता के 3 अलग-अलग संयंत्र बनाने हैं। उसने बताया कि इससे पहले उसे तमिलनाडु में 65 मैगावाट, तेलंगाना में 15 मैगावाट तथा एन.टी.पी.सी. से 50 मैगावाट क्षमता के 2 सोलर फोटोवॉल्टिक संयंत्र बनाने के भी ऑर्डर मिले हैं। 

Advertising