भेल ने वानकबोरी संयंत्र पर शुरू की 800 मेगावाट बिजली उत्पादन की इकाई

Tuesday, Oct 22, 2019 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने गुजरात के वानकबोरी बिजली संयंत्र में 800 मेगावाट की बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह संयंत्र गुजरात के खेड़ा जिले में है। यह संयंत्र गुजरात राज्य बिजली निगम लिमिटेड का है। कंपनी के बयान के मुताबिक इससे पहले वह वानकबोरी संयंत्र में 210 मेगावाट क्षमता की सात इकाइयां स्थापित कर चुकी है। इसमें सबसे पुरानी इकाई 35 साल से अधिक पुरानी है। 

jyoti choudhary

Advertising