भारती एक्सा ने नई यूनिट लिंक्ड व्यक्तिगत बीमा योजना पेश की, मिलेगी ये सुविधा

Monday, Sep 21, 2020 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली: भारती एंटरप्राइजेज और एक्सएए के संयुक्त उद्यम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को भारती एक्सा लाइफ वेल्थ प्रो नाम से एक नई यूनिट लिंक्ड व्यक्तिगत बीमा योजना पेश की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत नियमित बचत के मुकाबले अधिक लाभ वाले बाजार आधारित प्रतिफल की पेशकश की गई है, और इसमें अधिक सुरक्षा उपाए किए गए हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि नई और मूल्यवर्धित यूलिप से ग्राहकों को परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा के साथ अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक योजना के दो संस्करण हैं- वृद्धि और विरासत।

वृद्धि संस्करण में ग्राहक दस साल, 15 साल या 20 साल के लिए पॉलिसी ले सकते हैं और प्रीमियम का भुगतान एकमुश्त, या पांच, सात, 10, 15 या 20 वर्ष तक कर सकते हैं। एकमुश्त प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को अधिक बीमा कवर दिया जाएगा। ऐसे ही विरासत संस्करण में ग्राहकों को अधिक बीमा कवर मिलेगा।

rajesh kumar

Advertising