भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने 2020-21 में 3,183 करोड़ रुपए की प्रीमियम आय अर्जित की

Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:02 PM (IST)

मुंबईः गैर-जीवन बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) मामूली रूप से 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,183 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,157 करोड़ रुपए थी। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका कर पश्चात लाभ 120 करोड़ रुपए रहा। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीनिवासन ने कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 उद्योग के लिए और विशेष रूप से भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस में हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण साल रहा है।'' बयान में कहा गया कि भारती एक्सा के समग्र स्वास्थ्य खंड में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 410 करोड़ रुपए से बढ़कर 457 करोड़ रुपए हो गया। 

jyoti choudhary

Advertising