कड़ी प्रतिस्पर्धा से 55% गिरा एयरटेल का मुनाफा

Tuesday, Jan 24, 2017 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार क्षेत्र में इन दिनों जारी कड़ी प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए सस्ते ऑफरों के कारण देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 54.54 प्रतिशत गिर गया। 

कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में समग्र आधार पर उसका शुद्ध लाभ 503.70 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,108.10 करोड़ रुपए रहा था। एयरटेल के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत तथा दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘‘एक नए ऑपरेटर द्वारा लूट मचाने वाली दरों के ऑफर के कारण पिछली तिमाही उथल-पुथल से भरी रही। इस कारण साल दर साल आधार पर उद्योग का राजस्व अभूतपूर्व रूप से घटा है, मुनाफा प्रभावित हुआ है तथा दूरसंचार क्षेत्र की वित्तीय परिदृढ़ता पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।’’ 

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद बेहतर सेवा देने के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान उसका कुल राजस्व भी 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ 23,415.6 करोड़ रुपए रहा। 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आमदनी 24,103.40 करोड़ रुपए रही थी। परिचालन से प्राप्त राजस्व 24,065.9 करोड़ रुपए से घटकर 23,335.70 करोड़ रुपए गया। 

हालांकि, साथ ही कुल व्यय भी 20,006.2 करोड़ रुपए से कम होकर 19,689.2 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि भारत के साथ अफ्रीका तथा दक्षिण एशिया में भी मोबाइल कारोबार से आमदनी कम हुई है। हालांकि, एयरटेल बिजनेस, टावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा, डिजिटल सेवा तथा होम्स सर्विसेज से होने वाली आय बढ़ी है। 

Advertising