भारत बांड ईटीएफ: एंकर निवेशकों ने 3,000 करोड़ रुपए की बोलियां लगाईं

Friday, Dec 13, 2019 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत बांड ईटीएफ को बृहस्पतिवार को संस्थागत निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित खंड में करीब 3,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली हैं जो उसके आकार का 1.7 गुना है। भारत बांड ईटीएफ के जरिए सरकार का 15,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। एंकर निवेशकों के लिए यह निर्गम बृहस्पतिवार को खुला। खुदरा निवेशकों के लिए यह शुक्रवार को खुलेगा। 

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने ट्वीट कर कहा कि भारत बांड ईटीएफ की नई कोष पेशकश (एनएफओ) बृहस्पतिवार को खुली। एंकर निवेशकों के खंड को 1.7 गुना यानी 2,980 करोड़ रुपए का अभिदान मिला है। करीब 7,000 करोड़ रुपए के आरंभिक निर्गम का करीब 25 प्रतिशत एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित है। यह निर्गम सभी निवेशकों के लिए 13 से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा। 


 

jyoti choudhary

Advertising