एशिया प्रशांत क्षेत्र में रोजगार की बेहतर संभावनाएं

Wednesday, Aug 02, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः एशिया प्रशांत क्षेत्र में रोजगार को लेकर भारत का परिदृश्य सबसे बेहतर है। करीब 84 प्रतिशत भारतीय पेशेवरों का मानना है कि देश में भविष्य के बेहतर आर्थिक परिदृश्य की संभावनाएं दिखही  रहैं। माइकल पेज रोजगार आवेदक विश्वास सूचकांक (दूसरी तिमाही, 2017) के अनुसार भारतीय पेशेवरों में से अधिकांश ने अगले छह महीने के दौरान अपनी नौकरियों और आर्थिक स्थिति को सकारात्मक माना है। उन्होंने इसे अच्छे से लेकर काफी शानदार बताया है।

भारत में जहां 84 प्रतिशत पेशेवरों को देश के आर्थिक परिदृश्य के प्रति भरोसा है, वहीं एशिया प्रशांत में ऐसा मानने वाले पेशेवरों की संख्या 66 प्रतिशत है। इस अध्ययन में देशभर के संस्थानों और उद्योग जगत के 681 वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों की राय ली गई है। सर्वेक्षण में पाया गया कि इसमें शामिल भारतीय पेशेवरों में ज्यादातर लोगों ने अपने कार्यस्थल की स्थितियों को अच्छे से लेकर शानदार बताया है। इसमें वर्तमान रोजगार शर्तों को 63 प्रतिशत लोगों ने, रोजगार की भविष्य की संभावनाओं को 76 प्रतिशत ने और अपनी दक्षता के क्षेत्र में रोजगार की वर्तमान संभावनाओं को 51 प्रतिशत ने सकारात्मक माना है।
 

Advertising