होली से पहले SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई

Sunday, Mar 13, 2022 - 10:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होली से पहले करोड़ों ग्राहकों को एक तोहफा दिया है। बैंक ने डॉमेस्टिक बल्क डिपॉजिट (Domestic Bulk Deposit) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये नई दरें 10 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। बल्क डिपॉजिट से आशय 2 करोड़ रुपए और इससे ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट से है। बैंक ने दरों में 20 से 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है। 

10 मार्च से नई दरें लागू
बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.1 से बढ़ाकर 3.30 फीसदी कर दिया है। इसी तरह 1 साल से लेकर 10 साल तक के विभिन्न बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.10 से बढ़ाकर 3.60 कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि ये नई ब्याज दरें 10 मार्च, 2022 से लागू हो गई हैं।

सीनियर सिटीजन को भी होगा फायदा
SBI अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को भी इसका लाभ देगी। बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.60 से बढ़ाकर 3.80 फीसदी कर दिया है। इसी तरह 1 साल से लेकर 10 साल तक के विभिन्न बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.60 से बढ़ाकर 4.10 कर दिया गया है।

रिन्युअल पर भी मिलेगा फायदा
SBI ने बताया कि इन नई FD दरों का लाभ नई डिपॉजिट कराने के साथ ही पुरानी डिपॉजिट को रिन्यू कराने पर भी मिलेगा। इसके साथ ही मैच्योरिटी के पहले FD निकालने पर 1 फीसदी पेनल्टी के देने होंगे।
 

jyoti choudhary

Advertising