इस वजह से एयरसेल समेट सकता है अपना कामकाज

Tuesday, Nov 07, 2017 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल भारत में अपना कारोबार बंद कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, एयरसेल कर्जे में है और उसे काफी घाटा भी हो चुका है, इसके अलावा रिलायंस कम्यूनिकेशन और एयरसेल के बीच होने वाला मर्जर भी कैंसल हो गया है। अब एयरसेल के पास अपना कारोबार समेटने के अलावा कोई चारा नहीं है।

ईटी ने कई ऐनालिस्ट्स से बात की जिन्होंने कहा कि एयरसेल के पास 4जी स्पेक्ट्रम नहीं है और उस पर करीब 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। ऐसे में वह ऐसी डील करने की कोशिश कर सकती है, जिसमें उसके स्पेक्ट्रम को शामिल न किया जाए, लेकिन लगभग 8.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स सहित इसकी दूसरी वायरलेस ऐसेट्स किसी बड़ी टेलिकॉम कंपनी को बेची जा सकें और करीब 40,000 टावरों को किसी अन्य कंपनी को बेचा जा सके। 

Advertising