समय से निपटा लें अपने जरूरी काम, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

Thursday, Oct 17, 2019 - 10:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो जल्द करें क्योंकि इस महीने बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिवाली से ठीक पहले बैंकों में हड़ताल रहने की संभवाना है। भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) ने 10 बैंकों के विलय के विरोध में 22 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ भी शामिल रहेंगे।

दिवाली पर भी बंद रहेंगे बैंक
22 अक्‍टूबर के बाद 27 अक्‍टूबर को दिवाली और रविवार है। लिहाजा 27 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। दिवाली के बाद 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कारण देश के अलग- अलग हिस्‍सों में बैंक नहीं खुलेंगे। इसके अलावा 29 अक्टूबर को भैय्या दूज का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके चलते बैंकों का कामकाज बंद रहेगा।

10 सरकारी बैंकों के विलय का ऐलान
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने 10 सरकारी बैंकों को मिलाकर 4 बड़े बैंक बनाने का फैसला किया है। बैंक कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अस्तित्‍व नहीं रहेगा।

Supreet Kaur

Advertising