इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम

Tuesday, Sep 07, 2021 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों के अनुसार सितंबर में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। जिसमें से 5 छुट्टियां इसी सप्ताह है। इन पांच छुट्टियों में गणेश चतुर्थी के त्योहार के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। 

RBI द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक सितंबर में 8 से लेकर 12 तक पांच दिन बैंक की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि यह छुट्टियां पूरे भारत में लागू नहीं होंगी। कुछ छुट्टियां कुछ विशेष राज्यों के लिए ही लागू होती हैं। ऐसे में अपने सभी जरूरी कामों को पहले ही निपटा लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- SEBI ने 85 कंपनियों को कैपिटल मार्केट में ट्रेडिंग पर लगाई रोक, शेयरों की कीमतों में हेराफेरी का है मामला

यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
8 सितंबर - श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर - तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर - गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर - रविवार

सितंबर में बैंकों को 7 दिन छुट्टियां मिल रही हैं। इसके अलावा बैंकों को 6 दिन का साप्ताहिक अवकाश भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- बिटकॉइन में फिर लौटी तेजी, जानिए आज क्याढ है आपके फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी का भाव

सितंबर में पड़ने वाले दूसरी छुट्टियां 
17 सितंबर - कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर - रविवार
20 सितंबर - इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर - श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर रविवार

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, भारतीय कंपनियां 2022 में बढ़ाएंगी 9.4% सैलरी

ऑनलाइन बैंकिंग का ले सकेंगे लाभ
भले ही इस हफ्ते 5 दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन ग्राहक सभी जरूरी काम के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे। डिजिटल बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

jyoti choudhary

Advertising