बैंकों को डिजिटलीकरण में सुधार, दबाव वाली संपत्तियों पर नजर रखने की जरूरत: कराड

Monday, May 29, 2023 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंकों को डिजिटलीकरण पर ध्यान देने और दबाव वाले कर्ज पर नजर रखने की जरूरत है। वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने यहां ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बैंक को वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। 

कराड ने कहा कि बैंकों को गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) की समय पर पहचान करनी चाहिए और इसके लिए पर्याप्त प्रावधान करना चाहिए, ताकि बैंकिंग प्रणाली स्वस्थ रहे। उन्होंने प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है, क्योंकि भविष्य इसी का है। इस मौके पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक के पॉल थॉमस ने कहा कि बैंक कृषि क्षेत्र पर विशेष जोर दे रहा है। बैंक ने फसल बीमा करने के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।  
 

jyoti choudhary

Advertising