बैंकों द्वारा मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि ज्वेलर्स को बंद करने का निर्णय

Tuesday, Apr 16, 2019 - 08:09 PM (IST)

मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपए घोटाले के अरोपी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि ज्वलर्स को  बैंकों द्वारा बंद करने का फैसला लिया है। क्योंकि गीतांजलि ज्वेलर्स ने कर्जदाताओं के समाधान प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। कंपनी के परिसमापन के पक्ष में मतदान करते हुए समय निकलने का हवाला दिया है।

कर्जदाताओंन का कहना है कि गीतांजलि ज्वेलर्स के पर 800 करोड़ रुपए का कर्जा है। मंगलवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को कहा कि कर्जदाताओं की समिति की 28 मार्च को बैठक हुई और बहुमत के साथ समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाये जाने को खारिज कर दिया है। कुल 54.14 प्रतिशत समर्थन के साथ कर्जदाताओं ने कंपनी के परिसमापन का निर्णय किया है। गीतांजलि ज्वेलर्स ने बीएसई से कहा है कि 180 दिन की समाधान प्रक्रिया 6 अप्रैल को समाप्त हो गई है। अब कर्जदाताओं ने इसकी समयसीमा बढ़ाने को मंजूरी नहीं दी है,और कंपनी को बंद करने का निर्यण लिया है। गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी और उसका रिश्तेदार हीरा कारोबारी नीरव मोदी फरार हैं। दोनों को भारत लाने के लिये प्रत्यर्पण कार्रवाई जारी है। पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी फरवरी 2018 में सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक कानून के तहत जांच की जा रही है। 

Yaspal

Advertising