बैंकों का सकल फंसा कर्ज सितंबर में घट कर 9.1% पर

Tuesday, Dec 24, 2019 - 06:09 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक की फंसे कर्ज की पहचान को लेकर सख्ती के साथ यह प्रक्रिया करीब करीब पूरी होने को है और साथ ही बैंकों का सकल एनपीए (फंसा कर्ज) सितंबर 2019 में सुधर कर 9.1 प्रतिशत पर आ गया। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह 11.2 प्रतिशत था। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। सभी वाणिज्यिक बैंकों की शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां 2018-19 में घटकर 3.7 प्रतिशत पर आ गई जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह अनुपात 6 प्रतिशत था। 

आरबीआई रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘लगातार 7 साल बढ़ने के बाद सभी बैंकों का सकल एनपीए 2018-19 में घटा है। फंसे कर्ज को चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी होने के करीब पहुंचने के साथ इसमें कमी आई है।'' इसमें कहा गया है कि सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए अनुपात में गिरावट के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संपत्ति गुणवत्ता सुधरी है। 
 

jyoti choudhary

Advertising