सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान, बैंकिंग लेन-देन CVC की निगरानी में

Thursday, Jul 06, 2017 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सी.वी.सी.) ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकारी कर्मचारियों के संदिग्ध बैंकिंग लेन-देन की अपनी छानबीन तेज कर दी है। सतर्कता आयुक्त टी.एम. भसीन ने बताया, ‘‘आयोग को वित्तीय खुफिया इकाई (एफ.आई.यू.) से अच्छी जानकारी मिल रही है और उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।’’ सी.वी.सी. को सरकारी सेवकों की संलिप्तता वाले संदिग्ध बैंकिंग लेन-देन के बारे में एफ.आई.यू. से नियमित रूप से जानकारी मिल रही है।

एफ.आई.यू. CVC के अलावा प्रवर्तन निदेशालय, सी.बी.आई., आर.बी.आई., सेबी, एन.आई.ए., केन्द्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो और राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों के साथ सूचना सांझा करता है।

Advertising