बजट को लेकर बैंकिंग क्षेत्र की राय, ग्रामीण क्षेत्र, मध्यम वर्ग के विकास वाला बजट

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 10:16 AM (IST)

मुंबईः बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए शुक्रवार को संसद में पेश अंतरिम बजट को प्रगतिशील करार देते हुए कहा कि इससे आॢथक परि²श्य को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा है कि अंतरिम बजट में किये गए उपायों से बढ़ते मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी, इससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा, अंतरिम बजट प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी है और हर किसी के लिए कुछ-ना-कुछ है।’’

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया की मुख्य कार्यकारी जरीन दारूवाला ने बजट को संतुलित करार दिया। उन्होंने कहा, छोटे एवं सीमान्त किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए सहायता उपलब्ध कराने और मध्यम वर्ग को कर राहत जैसे कदम बहुत आवश्यक थे और उनका स्वागत है।’’ इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि अंतरिम बजट से संकटों का सामना कर रहे किसानों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और वेतनभोगी तबके को बहुत अधिक राहत मिली है।


बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष ने कहा, यह वृद्धि और उपभोग को बढ़ावा देने वाला बजट है। इसमें किसानों, छोटे कारोबारियों, मध्यम वर्ग, वेतनभोगी तबके एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित की बात है। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे एवं सीमान्त किसानों को छह हजार रुपए की सालाना सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल के रमेश अय्यर ने कहा, हमें लगता है कि इस कदम से ग्रामीण और कस्बाई अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News