बैंकिंग-IT शेयरों में खरीददारी बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 299 अंक बढ़ा

Monday, Oct 01, 2018 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंकिंग और IT में तेजी की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स 299 अंक चढ़कर 36,526 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 78 अंकों की उछाल के साथ 11,008 के स्तर पर क्लोज हुआ। NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ रियल्टी में गिरावट रही। हैवीवेट शेयरों HDFC, TCS, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक, यस बैंक में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। BSE पर 1000 से ज्यादा स्टॉक्स बढ़े। 

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान TCS, ICICI बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, कोल  इंडिया में बढ़त है। हालांकि कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, वेदांता, सन फार्मा, रिलायंस, मारुति, ओएनजीसी, एमएंडएम में गिरावट है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.32 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 

टॉप गेनर
यस बैंक, हिंडाल्को, टीसीएस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर
भारती एयरटेल, एचपीसीएल, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा

 

jyoti choudhary

Advertising