4 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम

Friday, Aug 11, 2017 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः बैंक में कुछ काम हो तो उसे पहले ही निपटा लीजिए क्योंकि इस महीने बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से लगातार चार दिन तक आप बैंक का कोई काम नहीं कर सकेंगे।

4 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों में इस बार चार दिन की छुट्टी एक साथ पड़ रही है। 12 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है, 13 अगस्त को रविवार है, 14 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी है और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अवकाश रहेगा। इसके चलते बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। बता दें कि जन्माष्टमी की छुट्टी कुछ चुनिंदा राज्यों में ही होगी। ऐसी स्थिति में अगर आपने आज बैंक के सारे काम नहीं निपटाए तो फिर आपको 16 तारीख का इंतजार करना होगा।

ATM पर नहीं होगी दिक्कत
बैंकों के अनुसार छुट्टी होने के बावजूद एटीएम में कैश की दिक्कत नहीं होगी। दरअसल, अधिकतर बैंक एटीएम में पैसे डालने के लिए थर्ड पार्टी को कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, जिसके चलते बैंक की छुट्टी होने के बावजूद एटीएम पर कैश की दिक्कत नहीं होती है।

Advertising