4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा ले सारे काम

Saturday, Sep 23, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: त्यौहारी सीजन शुरु हो चुका है जिसके चलते अगर आप बैंक से लेनदेन के बारे में सोच रहे तो यह खबर आपके लिए जरुरी हो सकती है। त्यौहार है तो बैंकिंग सैक्टर में छुट्टियों की भरमार लगी होगी। बैंक में काम करने वालों के लिए ये खुशखबरी है वहीं अन्य लोगों को इससे भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 28 सितम्बर यानि अगले शुक्रवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में हो सकता है कि चार दिनों तक एटीएम में कैश की किल्लत हो जाए।

लिहाजा समय रहते बैंक से पैसे की निकासी कर लें ताकि इस दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा एटीएम से भी पैसे निकाल लें क्योंकि लगातार 4 दिन बैंकों में छुट्टी रहने के चलते लोग एटीएम के भरोसे ही रहेंगे। लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने की सूरत में एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। अक्सर लगातार छुट्टी के दौरान आखिरी दिन आते-आते एटीएम भी कैश से खाली हो जाते हैं। हालांकि बैंकिंग ऑफिशियल्स ने भरोसा दिलाया है कि एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी।

ये है बैंकों में छुट्टी का शेडयूल
-आने वाली 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
-29 सितंबर-दुर्गा नवमी की छुट्टी
-30 सितंबर- विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी
-1 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी
-2 अक्टूबर-गांधी जयंती का अवकाश

Advertising