लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी हो सकती है कैश की किल्लत

Tuesday, Apr 24, 2018 - 10:06 AM (IST)

मुम्बईः अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे 27 अप्रैल तक पूरा कर लें, क्योंकि 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक में छुट्टियों के चलते आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

बता दें कि 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 29 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। 30 अप्रैल को सरकार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित है। इसका मतलब इस महीने के अंतिम 3 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसका सीधा असर एटीएम सेवाओं पर पड़ने के आसार हैं। पिछले दिनों जिस तरह से कैश संकट रहा, उसे देखते हुए बैंक 3 दिन बंद रहने पर लोगों को कैश को लेकर दिक्कत हो सकती है।  
 

Supreet Kaur

Advertising