बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47% बढ़कर 1,293 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में कमी तथा ब्याज आमदनी बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पुणे के इस बैंक ने 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 882 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,769 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,417 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 4,789 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,875 करोड़ रुपए रही। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। 

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का सकल एनपीए कुल कर्ज के 1.85 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.28 प्रतिशत था। इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.24 प्रतिशत से घटकर 0.20 प्रतिशत रह गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.07 प्रतिशत से घटकर 17.04 प्रतिशत पर आ गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News