बैंक ऑफ इंडिया में 10,086 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगा केंद्र

Sunday, Dec 30, 2018 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया में 10,086 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का निर्णय किया है। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बैंकों में 28,615 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की सरकार की योजना के तहत यह राशि बैंक ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराई जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा है कि वित्त मंत्रालय ने 26 दिसंबर को उसे पूंजी डाले जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शेयरों के तरजीही आबंटन के जरिए ये पूंजी डाली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्रों के सात बैंकों में पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड के जरिए 28,615 करोड़ रुपए डालने का निर्णय किया है। 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 65,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा की थी। इसमें से 23,000 करोड़ रुपए पहले ही वितरित किए जा चुके हैं, जबकि शेष 42,000 करोड रुपए की पूंजी अभी उपलब्ध कराई जानी है। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस माह की शुरुआत में कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त पूंजी डालेगी। यह राशि पहले घोषित राशि से अलग होगी। सरकार ने 20 दिसंबर को बैंकों में डालने के लिए 41,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के लिए संसद की मंजूरी मांगी है।
 

jyoti choudhary

Advertising