बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 90% बढ़कर 1,027 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसके फंसे हुए कर्ज की स्थिति में सुधार के कारण दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 90 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,027 करोड़ रुपए हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 540.72 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

बीओआई ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय कम होकर 11,211.14 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,310.92 करोड़ रुपए थी। उसने कहा कि ब्याज पर शुद्ध आय (एनआईआई) भी पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 3,739 करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर इस वर्ष 3,408 करोड़ रुपए हो गई। बैंक के सकल फंसे कर्ज या गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर 2021 की समाप्ति पर घटकर 10.46 फीसदी रह गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News