Bank of India को 127 करोड़ का मुनाफा

Thursday, Nov 10, 2016 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 127 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 1126.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

हालांकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 9.9 फीसदी घटकर 2719.7 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 3019.7 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एन.पी.ए. 13.38 फीसदी से बढ़कर 13.45 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एन.पी.ए. 7.78 फीसदी से घटकर 7.56 फीसदी रहा है।

रुपए में बैंक ऑफ इंडिया के एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 51874 करोड़ रुपए से बढ़कर 52262 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 16466 करोड़ रुपए से बढ़कर 27467 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की प्रोविजनिंग 2770 करोड़ रुपए से घटकर 2296 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की प्रोविजनिंग 3237 करोड़ रुपए रही थी।
 

Advertising