Bank of Baroda जुटाएगी देश और विदेश के बाजारों से इतनी राशि!

Sunday, May 28, 2017 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष के अंत तक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा देश और विदेश के बाजारों से 9,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाएगा। बैंक के मुताबिक उसके निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में यह राशि जुटाने को मंजूरी दे दी। बैंक की और से शेयर बाजार को भेजी नियामकीय जानकारी के मुताबिक कुल 9,000 करोड़ की राशि में से 6,000 करोड़ रुपए विभिन्न प्रकार की इक्विटी पूंजी के जरिए उपयुक्त मौकों पर जुटाए जाएेंगे।

इसके अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपए की अन्य राशि टीयर-एक के पूंजी साधनों के जरिये जुटाई जाएगी। फ़िलहाल, कोष जुटाने की निदेशक मंडल की यह मंजूरी नियामकीय मंजूरी मिलने पर निर्भर करती है।

Advertising