तीन बैंकों का हो रहा मर्जर, जानिए ग्राहकों पर होगा क्या असर?

Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक में है तो आपको कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। इन तीनों बैंकों के मर्जर से न केवल उनकी बैलेंस शीट और बैंकिंग सिस्टम, बल्कि ग्राहकों पर भी असर पड़ेगा। अगर आप भी इन बैंकों के खाताधारक हैं तो आपको कुछ बदलावों का सामना करना पड़ सकता है।



होगा यह बदलाव 

  • आपको एक नया खाता नंबर और कस्टमर आईडी मिल सकती है।
  • यह पक्का करें कि आपका ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर बैंक के पास अपडेटेड हो, जिससे किसी बदलाव के बारे में आपको तुरंत जानकारी मिल सके।
  • आपके सभी अकाउंट एक आईडी के साथ टैग होंगे।
  • उदाहरण के लिए, अगर आपका एक अकाउंट विजया बैंक और एक अन्य देना बैंक के साथ है, तो दोनों अकाउंट के लिए एक कस्टमर आईडी अलॉट की जाएगी। 




थर्ड पार्टी को करना पड़ेगा अपडेट

  • जिन ग्राहकों को नए खाता नंबर या IFSC कोड अलॉट किए गए हैं, उन्हें इन डिटेल्स को विभिन्न थर्ड पार्टी एंटिटीज के साथ अपडेट करना होगा।
  • इनमें आयकर विभाग, इन्श्योरेंस कंपनियां, म्यूचुअल फंड और नेशनल पेंशन सिस्टम शामिल हैं।
  • सरकारी बैंकों के साथ मर्जर के बाद एंटिटी को सभी इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस और पोस्ट डेटेड चेक को क्लियर करना होगा।
  • जरूरत पड़ने पर आपको ईसीएस के फॉर्म को ऑनलाइन या ब्रांच जाकर भरना पड़ सकता है। 

Supreet Kaur

Advertising