बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिए 4,500 करोड़ रुपए जुटाए

Wednesday, Mar 03, 2021 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 4,500 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी जुटाई है। बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने बुधवार को इस इश्यू को मंजूरी देते हुए पात्र सफल संस्थागत खरीदारों को 55 करोड़ 07 लाख 95 हजार 593 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।

ये शेयर 85.98 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के मुकाबले 81.70 रुपए प्रति शेयर के इश्यू मूल्य पर आवंटित किए गए। इससे बैंक को कुल मिलाकर 4499 करोड़ 99 लाख 99 हजार 948 रुपए दस पैसे प्राप्त हुए। इश्यू 25 फरवरी 2021 को खुला था और मंगलवार को बंद हो गया। निदेशक मंडल की समिति ने पिछले सप्ताह हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिए शेयर इश्यू जारक कर पूंजी बाजार से 4,500 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी थी।

बैंक ने कहा कि इश्यू में कुल सात खरीदारों को बैंक की 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का आवंटन किया गया। इन खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी को 5.09 प्रतिशत, सोसायटे जनराले को 9.23 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड को 10.17 प्रतिशत, निपोन लाइफ इंउिया ट्रस्टी को 10.17 प्रतिशत, लाइफ इंश्योरेंस कापोर्रेशन को 10.44 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस को 11.11 प्रतिशत और बीएनपी पारिबास अर्बिट्रेज को 11.26 प्रतिशत इक्विटी का आवंटन किया गया।


 

jyoti choudhary

Advertising