SBI के बाद अब इस बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती

Saturday, Aug 05, 2017 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बचत खाते पर ब्याज दर घटाने के कुछ दिन बाद ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक आफ बड़ौदा (बॉब) ने भी 50 लाख रुपए तक की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दी है।

आज से लागू होंगी नई दरें
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि 5 अगस्त से दो स्तरीय बचत बैंक ब्याज दरें लागू करने का फैसला किया है। इस फैसले के मुताबिक आज से बैंक में बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को 50 लाख रुपए तक की जमा पर सालाना 4 के बजाय 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। हालांकि, 50 लाख रुपए से अधिक की जमा पर ग्राहकों को 4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा।

SBI ने भी घटाई ब्‍याज दर 
बैंक ऑफ बड़ोदा से पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक ने सेविंग्‍स पर ब्‍याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी की थी। एस.बी.आई. ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए या इससे कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। हालांकि 1 करोड़ से ज्‍यादा की जमा पर बैंक 4 फीसदी ब्‍याज देता रहेगा।
 

Advertising