बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऋण ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत कटौती की

Sunday, Nov 06, 2016 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज अपनी सीमांत कोष की लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर (एम.सी.एल.आर.) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की। यह कटौती 7 नंवबर से प्रभावी होगी। बैंक ने नियामक को दी जानकारी में इस बात का उल्लेख किया है।बैंक के 5 वर्ष अवधि वाले ऋण की ब्याज दर 9.55 प्रतिशत से घटकर अब 9.45 प्रतिशत रह गई है। इसी प्रकार 3 वर्ष अवधि वाले ऋण की ब्याज दर अब 9.25 प्रतिशत होगी। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 337 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा  
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 337.15 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। इसके पीछे अहम वजह फंसे हुए कर्ज के लिए उच्च प्रावधान करना है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक को 72.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय घटकर 3297.31 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 3503.48 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) उसके सकल ऋण का 14.08 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 7.98 प्रतिशत थी। इस दौरान बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. उसके शुद्ध ऋण का 9.94 प्रतिशत रहा जो पिछले साल इसी दौरान 5.59 प्रतिशत था।  समीक्षाधीन अवधि में बैंक का फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान 708.86 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी दौरान 418.98 करोड़ रुपए था।

Advertising