बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान, दूसरी तिमाही की जीडीपी में 7.8 प्रतिशत गिरावट

Thursday, Nov 26, 2020 - 12:48 PM (IST)

मुंबई: बैंक ऑफ अमेरिका (बीओएफए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ऋणात्मक 7.8 प्रतिशत रह सकती है, जबकि इससे पहले जून तिमाही में वृद्धि दर ऋणात्मक 24 प्रतिशत थी।

सरकार इस महीने के अंत में जीडीपी के आंकड़े जारी करेगी। बीओएफए के अर्थशास्त्रियों इंद्रनील सेनगुप्ता और आस्था गुडवाणी ने कहा कि आयात में भारी गिरावट के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था में एक प्रतिशत का चालू खाता अतिरेक रहने का अनुमान है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.5 प्रतिशत की कमी आने के अपने पूर्वानुमान को बरकरार रखा है। 

rajesh kumar

Advertising