‘बैंक कर्जों को मंजूरी देने के लिए होनी चाहिए एक केन्द्रीय एजैंसी’

Sunday, Jul 08, 2018 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंकों के फंसे कर्ज की गहराती समस्या के बीच लागत लेखाकारों की शीर्ष संस्था ‘इंस्टीच्यूट आफ कास्ट अकाऊंटैंट्स आफ इंडिया (आई.सी.ए.आई.)’ ने बैंकों से दिए जाने वाले बड़े कर्ज प्रस्तावों की जांच-परख के लिए एक केन्द्रीय एजैंसी बनाने का सुझाव दिया है।

‘इंस्टीच्यूट आफ कास्ट अकाऊंटैंट्स आफ इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि बैंकों से जो भी बड़े कर्ज दिए जाते हैं उन सभी की जांच-परख करने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा एक केन्द्रीय एजैंसी का गठन किया जाना चाहिए। 
 

Isha

Advertising