Bank Merger: सरकार ने उठाया एक और कदम

Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अगले चरण के बैंक मर्जर की तरफ सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। बैंक मर्जर के तौर तरीकों की मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय ने ड्राफ्ट कैबिनेट नोट जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय के ड्राफ्ट कैबिनेट नोट के प्रस्ताव विनिवेश पर बने मंत्रियों के समूह को भेजा जायेगा। मंत्रियों का समूह प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देगा। मंत्रियों से मंजूरी के बाद बैंक बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी। अगले हफ्ते कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी की संभावना है।

ड्राफ्ट कैबिनेट नोट के प्रतावों के मुताबिक बैंकों के मर्जर के 4 आधार होंगे। जैसे विलय वाले बैंक एक ही इलाके में काम करते हों, विलय वाले बैंक की एसेट क्वालिटी में तालमेल हो और विलय वाले बैंक के मुनाफे का भी ख्याल रखा जाए।

Advertising