Bank Holiday: होली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

Tuesday, Mar 19, 2024 - 02:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में इस बार होली सोमवार 25 मार्च 2024 को मनाई जा रही है। होली पर देश के ज्यादातर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही चौथे शनिवार के कारण 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी इस महीने 23 से 25 मार्च तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा मार्च के आखिरी 10 दिन यानी 22 से 31 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद

  • 22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंकों बंद रहेंगे
  • 23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
  • 24 मार्च 2024- रविवार
  • 25 मार्च 2024- होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है
  • 26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के मौके पर भोपाल, इंफाल, पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंक बंद रहने वाला है
  • 29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
  • 31 मार्च 2024- रविवार

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम

आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

मार्च में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं

होली के चलते शेयर बाजार में भी लगातार 3 दिन कारोबार नहीं होगा। ये शनिवार के कारण 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 25 मार्च को होली पर भी इसमें कारोबार नहीं होगा। 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बाजार बंद रहेगा।

jyoti choudhary

Advertising