Bank Holiday: इस हफ्ते अलग-अलग शहरों में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Tuesday, Aug 16, 2022 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 15 अगस्त, मुहर्रम और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों कि वजह से अगस्त के महीने में बैंककर्मियों को पहले ही कई दिन छुट्टियां मिल चुकी हैं लेकिन इस महीने अभी कई और त्यौहार आने बाकी हैं जिसकी वजह से बैंक का काम-काज प्रभावित होगा। बैंककर्मियों की छुट्टियों की बात करें तो इस हफ्ते कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है। वहीं, महीने के अंत में गणेश चतुर्थी का त्योहार है। ऐसे में अगस्त में अभी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। 

इस सप्ताह कब-कब बंद रहेंगे बैंक? 

16 अगस्तः पारसी न्यू ईयर 
इस दिन बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक पारसी न्यू ईयर की वजह से बंद रहेंगे। 

18 अगस्तः जन्माष्टमी 
बैंक भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ में 18 अगस्त को बंद रहेंगे। 

19 अगस्तः जन्माष्टमी 
इस दिन अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलाॅन्ग और शिमला में बैंककर्मी छुट्टी पर रहेंगे। 
 
20 अगस्तः श्री कृष्ण अष्टमी 
हैदाराबाद में बैंक बंद रहेंगे। 

21 अगस्तः रविवार 
साप्ताहिक अवकाश 

इस महीने की अन्य छुट्टियां 

29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव तिथि  - गुवाहाटी 
31 अगस्त  - चतुर्थी पक्ष, गणेश चतुर्थी 
अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक इस दिन बंद रहेंगे। 

बता दें, हर एक महीने के दूसरे और चौथ शनिवार के अलवा सभी रविवार को बैंककर्मियों की छुट्टी रहती है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों के आधार पर अलग-अलग शहरों में बैंककर्मियों को त्यौहारों की छुट्टियां मिलती हैं। 

 

jyoti choudhary

Advertising