कार्ति चिदंबरम को झटका, ED द्वारा जब्त की गई प्रॉपर्टी

Monday, Sep 25, 2017 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है। ई.डी. ने उनकी 1.16 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्‍त कर ली है। उनके सभी बैंक अकाउंट सील कर दिए हैं और 90 लाख की फिक्स्ड डिपोसिट भी जब्‍त कर ली है।

बैंक खाते बंद करने का था शक
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने से रोका गया क्योंकि वह विदेशी बैंकों के अपने कई खातों को कथित रूप से बंद कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल मैक्सिस मामले में सी.बी.आई. के समक्ष पेश होने से मना कर दिया था। उन्‍होंने कहा था एक विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है और मामले में कार्यवाही समाप्त कर दी है। जबकि सी.बी.आई. ने दावा किया कि जांच अब भी जारी है।

क्या है एयरसेल मैक्सिस डील?
दरअसल, एयरसेल मैक्सिस डील में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी जबकि यह डील 3500 करोड़ की थी। नियमों के मुताबिक वित्तमंत्री 600 करोड़ रुपए तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे।एफ.आई.पी.बी. ने फाइल को वित्तमंत्री के पास भेजा और उन्होंने इसे मंजूर कर दिया। 

Advertising