बंधन बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 64% घटकर 291 करोड़ रुपए रहा

Saturday, Jan 21, 2023 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर में समाप्त तिमाही में 64 प्रतिशत घटकर 290.56 करोड़ रुपए रह गया। गिरावट का कारण शुद्ध ब्याज आय का घटना और खराब ऋणों के लिए किए जाने वाले प्रावधानों का बढ़ना था। कोलकाता स्थित बैंक ने एक साल पहले की इसी अवधि में 858.97 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

हालांकि, बैंक की कुल आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 4,840.94 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,117.76 करोड़ रुपए थी। परिचालन मुनाफा भी पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 1,950.1 करोड़ रुपए की तुलना में घटकर 1,922.2 करोड़ रुपए रह गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 2,124.8 रुपए से 2.1 प्रतिशत घटकर 2,080.4 करोड़ रुपए रह गई। 

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादक आस्तियां) घटकर 7.15 प्रतिशत रह गया जो पिछले वित्तवर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत में 10.81 प्रतिशत था। इस दौरान शुद्ध एनपीए पिछले वर्ष के 3.01 प्रतिशत की तुलना में घटकर 1.86 प्रतिशत रह गया। वित्त वर्ष 2022 में प्रावधान और आकस्मिकताएं लगभग दोगुनी होकर 1,541.49 करोड़ रुपए हो गईं। दिसंबर तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 20 प्रतिशत की तुलना में घटकर 19.1 प्रतिशत रह गया।  
 

jyoti choudhary

Advertising