प्याज पर स्टॉक लिमिट 31 मार्च तक रहेगी लागू: पासवान

Saturday, Dec 23, 2017 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने व्यापारियों के तय सीमा से अधिक प्याज भंडारण पर लगाई गई रोक को तीन महीने और यानी मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए किया गया है।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्याज की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए इसके स्टॉक पर लगाई गई सीमा की समयावधि को 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक कर दिया गया है।’’ उल्लेखनीय है कि कम आवक के चलते राष्ट्रीय राजधानी में प्याज के दाम 55 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।

राज्यों में व्यापारियों द्वारा एक निर्धारित सीमा के भीतर ही प्याज का स्टॉक रखने का आदेश दिया गया था। इसकी अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। प्याज के दाम थोक और खुदरा बाजार में अभी भी ऊंचे बने हुए हैं इसलिए स्टाक सीमा आदेश की वैध अवधि को तीन माह आगे बढ़ा दिया गया है।      

Advertising