Infosys के 25 सालः बालकृष्णन ने कहा, नारायणमूर्ति की वजह से यह हो पाया

Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:05 PM (IST)

हैदराबादः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से यह ‘सपनों में बसने वाली’ कंपनी बन पाई।

इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालकृष्णन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि देश एक और इंफोसिस देख पाएगा। इंफोसिस कई पीढ़ियों के लिए एक सपनों की कंपनी है।’’ उन्होंने कहा कि बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी ने मध्यम वर्ग को आकांक्षी बनाया और उन्हें वैश्विक तरीके से सोचना सिखाया।

बालकृष्णन ने कहा कि यह एक असाधारण कहानी है कि कैसे सामान्य पृष्ठभूमि के लोग एक साथ और उन्होंने एक वैश्विक कंपनी बनाई और उसे नैतिक और कानूनी तरीके से चलाया। कंपनी ने भारी संपदा बनाई और उसे अंशधारकों से साझा किया। उन्होंने कहा कि यह सब एक नेता नारायणमूर्तित की वजह से संभव हो पाया। उन्होंने इंफोसिस का सपना बनाया और बेहतरीन प्रतिभाओं को साथ लेकर काम किया और अपनी कंपनी को और अधिक बड़ा बनाया।      

Supreet Kaur

Advertising