बजाज हिंदुस्तान को 77.4 करोड़ रुपए का घाटा

Monday, Sep 12, 2016 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बजाज हिंदुस्तान को 77.4 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में बजाज हिंदुस्तान को 103.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

 

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बजाज हिंदुस्तान की आय 16.8 फीसदी घटकर 1,333 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में बजाज हिंदुस्तान की आय 1,601 करोड़ रुपए रही थी

 

साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में बजाज हिंदुस्तान का एबिटडा 336.5 करोड़ रुपए से घटकर 124.2 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जून तिमाही में बजाज हिंदुस्तान का एबिटडा मार्जिन 21 फीसदी से घटकर 9.3 फीसदी हो गया है।

 

रिलायंस पावर का मुनाफा 12.5 प्रतिशत बढ़ा 

अनिल अंबानी नीत रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में समग्र आधार पर 340.49 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 302.64 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे से 12.51 प्रतिशत अधिक है। मुनाफे में बढ़ौतरी मुख्य रूप से कर के मद में किए गए भुगतान तथा खर्च में कमी के कारण हुई है। कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य अवधि में उसका समग्र राजस्व 0.62 प्रतिशत घटकर 2,748.37 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,765.39 करोड़ रुपए रही है। 

Advertising