बजाज हिंदुस्तान का दूसरी तिमाही का घाटा कम हुआ

Tuesday, Dec 13, 2016 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: बजाज हिंदुस्तान शुगर लि. का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही का एकल शुद्ध घाटा कम होकर 137.71 करोड़ रुपए रह गया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 282.72 करोड रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय हालांकि बढ़कर 906.44 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 801 करोड़ रुपए थी।

बजाज हिंदुस्तान की 14 चीनी मिलें हैं जिनकी गन्ना पेराई क्षमता 1.36 लाख टन प्रतिदिन तथा अल्कोहल डिस्टिलेशन क्षमता 800 किलोलीटर प्रतिदिन है।  
 

Advertising