बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 53% बढ़कर 1,481 करोड़ रुपए पर

Wednesday, Oct 27, 2021 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्लीः बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 1,481 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 965 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

बजाज फाइनेंस ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 19 प्रतिशत बढ़कर 7,732 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,520 करोड़ रुपए थी।
तिमाही के दौरान कंपनी की ब्याज आय 16 प्रतिशत बढ़कर 5,763 करोड़ रुपए से 6,687 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। तिमाही के दौरान कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 1.67 लाख करोड़ रुपए थीं। एक साल पहले के 1.38 लाख करोड़ रुपए की तुलना में यह 22 प्रतिशत अधिक है।

jyoti choudhary

Advertising