बजाज फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 4.2% बढ़कर 1,002 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः बजाज फाइनेंस लि. (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 962 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएफएल के एकीकृत परिणाम में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस (बीएचएफएल) तथा बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लि. (बीफिनसेक) के नतीजे भी शामिल हैं। 

तिमाही के दौरान बीएफएल की कुल आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 6,743 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,650 करोड़ रुपए थी। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय इस दौरान आठ प्रतिशत बढ़कर 4,152 करोड़ रुपए से 4,489 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 30 जून तक कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 15 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले 1.38 लाख करोड़ रुपए थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News