बजाज फाइनेंस का मुनाफा 41% बढ़ा

Wednesday, Jul 19, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 602 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 427 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस की ब्याज आय 48.3 फीसदी बढ़कर 2072.5 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस की ब्याजा आय 1397 करोड़ रुपए रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का ग्रॉस एनपीए 1.6 फीसदी से बढ़कर 1.7 हो गया है। साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट एनपीए 0.44 फीसदी से बढ़कर 0.53 हो गया है। 30 जून 2017 तक बजाज फाइनेंस का एयूएम 39 फीसदी की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ 68883 करोड़ रुपए था। कंपनी के बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिए 4500 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है।

Advertising