बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 9 फीसदी गिरी

Friday, Nov 01, 2019 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्लीः बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 फीसदी गिरकर 4,63,208 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 फीसदी गिरकर 2,78,776 वाहन रही। अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं।

इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 फीसदी गिरकर 2,42,516 इकाइयों पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने 2,81,582 इकाइयों पर थी। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 36,260 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 38,360 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान बिक्री में पांच फीसदी की गिरावट आई।

कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है। अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक फीसदी गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा। एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था। 

Supreet Kaur

Advertising