बजाज ऑटो के मुनाफे में 5.6% की गिरावट

Thursday, Jul 20, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 5.6 फीसदी घटकर 924 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 978.4 करोड़ रुपए रहा था।

आय
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो की आय 3.9 फीसदी घटकर 5854 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो की आय 6089 करोड़ रुपए रही थी।

एबिटडा
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा 1176 करोड़ रुपए से घटकर 938.3 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा मार्जिन 20.5 फीसदी से घटकर 17.2 फीसदी रहा है। अप्रैल-जून तिमाही में बजाज ऑटो को 32 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा हुआ है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बजाज ऑटो की अन्य आय 267 करोड़ रुपए से बढ़कर 457.3 करोड़ रुपए रही है।

Advertising