अशोक लेलैंड का मुनाफा घटा, आय बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 29.2 फीसदी बढ़कर 803 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 621.6 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बजाज ऑटो की आय 14.2 फीसदी बढ़कर 5411.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बजाज ऑटो की आय 4739 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा 838 करोड़ रुपए से बढ़कर 1151.5 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा मार्जिन 17.7 फीसदी से बढ़कर 21.3 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2016 की जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज ऑटो की बिक्री 11.5 फीसदी बढ़कर 8.72 लाख यूनिट रही है। वित्त वर्ष 2015 की जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज ऑटो की बिक्री 7.82 लाख यूनिट रही थी।

बॉश का मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बॉश का मुनाफा 30.8 फीसदी बढ़कर 376 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बॉश का मुनाफा 287.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बॉश की आय 13.6 फीसदी बढ़कर 2714 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बॉश की आय 2389 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बॉश का एबिटडा 467.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 583.4 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बॉश का एबिटडा मार्जिन 19.5 फीसदी से बढ़कर 21.5 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बॉश की अन्य आय 101.7 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में बॉश की अन्य आय 132.8 करोड़ रुपए रही थी।

अशोक लेलैंड का मुनाफा घटा
वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड का मुनाफा 66.52 फीसदी घटकर 77 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड का मुनाफा 230 करोड़ रुपए रहा था। चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड को 379 करोड़ रुपए का अतिरिक्त घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड की आय 32.15 फीसदी बढ़कर 5955 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड की आय 4506 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड का एबिटडा 753 करोड़ रुपए और एबिटडा मार्जिन 12.6 फीसदी रहा है।

पाश्र्वनाथ डेवलपर्स को 6 करोड़ का मुनाफा 
रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी पाश्र्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में सकल आधार पर 5.93 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 140.91 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। कम्पनी ने आज जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में उसके सकल राजस्व में 69.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि के 273.44 करोड़ रुपए से घटकर 84.05 करोड़ रुपए रह गया। समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 में उसे 35.57 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में भी 107.66 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। इस दौरान उसकी कुल आय 779.88 करोड़ रुपए के मुकाबले 45.22 फीसदी गिरकर 427.25 करोड़ रुपए पर आ गई। 

एलएंडटी का मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 18.5 फीसदी बढ़कर 2454 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 2070 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की आय 18.3 फीसदी बढ़कर 33157 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में एलएंडटी की आय 28023 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा 3609 करोड़ रुपए से बढ़कर 4859 करोड़ रुपए हो गया है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा मार्जिन 12.9 फीसदी से बढ़कर 14.7 फीसदी हो गया है।

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का शुद्ध लाभ बढ़ा  
समाचार क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 20.59 प्रतिशत बढ़कर 46.96 करोड़ रुपए रहा। कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में इसी अवधि में उसे 38.94 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस अवधि में कम्पनी की शुद्ध बिक्री 12.35 प्रतिशत बढ़कर 223.93 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कम्पनी की शुद्ध बिक्री 199.3 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष के लिए कम्पनी का शुद्ध लाभ 180.56 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल 140.86 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कम्पनी की शुद्ध बिक्री 906.43 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष में 805.74 करोड़ रुपए थी। 

अपोलो हॉस्पिटल्स का मुनाफा घटा
स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के चौथी तिमाही के एकल शुद्ध लाभ में 2.12 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 75.69 करोड़ रुपए रहा। कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को आज बताया कि पिछले साल समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 77.33 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि इस अवधि में परिचालन से कम्पनी की एकल आय बढ़कर 1,396.26 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 1,203.69 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष में कम्पनी का शुद्ध लाभ 369.44 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल 346.59 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में परिचालन से कम्पनी की कुल आय 5,409.07 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल 4,592.79 करोड़ रुपए रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News